• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

विजेता प्राध्यापकों को कुलपति डॉ पल्टा ने किया पुरस्कृत

Jun 24, 2021
Winners felicitated at Hemchand Yadav University

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राध्यापकों हेतु आयोजित ऑनलाईन प्रतियोगिता के विजेता प्राध्यापकों को कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने विश्वविद्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुरस्कृत किया। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि निबंध स्पर्धा में डॉ कविता पाणीग्रही, रूंगटा कॉलेज, भिलाई- प्रथम, डॉ सुचित्रा शर्मा, साइंस कॉलेज, दुर्ग-द्वितीय तथा डॉ वर्षा वर्मा, सांई कॉलेज, सेक्टर-6 भिलाई-तृतीय स्थान प्राप्त किया।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जल संरक्षण विषय पर केन्द्रित प्राध्यापकों की पावर प्वाइंट प्रतियोगिता में डॉ. अवधेष कुमार श्रीवास्तव, शासकीय महाविद्यालय, उतई-प्रथम, डॉ वंदना सिंह, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी-द्वितीय तथा तुकेश वर्मा, श्री राम कॉलेज ऑफ एजुकेशन-तृतीय रहें। सांत्वना पुरस्कार शासकीय साइंस कालेज, दुर्ग की डॉ. मौसमी डे तथा डॉ. नीरू अग्रवाल को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर समस्त विजेता प्राध्यापकों ने इस प्रकार के रचनात्मक आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया। कुलपति, डॉ अरूणा पल्टा ने विजेता प्राध्यापकों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि प्राध्यापकों द्वारा की गई प्रस्तुति सराहनीय रहीं। इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों में नई उर्जा का संचार होता हे। डॉ. पल्टा ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अभी ऑनलाईन प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को आमंत्रित नहीं किया गया। विद्यार्थियों हेतु सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए पृथक से आयोजन किया जावेगा।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ सी.एल. देवांगन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल, सहा. कुलसचिव, ए.आर.चौरे, डॉ. सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी, एनएसएस समन्वयक, डॉ आर. पी. अग्रवाल, खेल संचालक, डॉ ललित प्रसाद वर्मा उपस्थित थें।

Leave a Reply