• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अनमोल है आजादी, इसकी कद्र करें : डॉ श्रीलेखा

Aug 16, 2021
Independence Day observed in MJ School Bhilai

भिलाई। आजादी अनमोल है। अपनी आजादी के लिए हमने बड़ी कीमत चुकाई है। आज इसी आजादी की 75वीं साल गिरह है। हम अपना अपना काम अच्छे से करेंगे तो यही देश की सच्ची सेवा होगी। उक्त उद्गार एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने एमजे स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। शाला निदेशक अभिषेक गुप्ता एवं भूमिका गुप्ता के मुख्य आतिथिय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।स्वागत भाषण में स्कूल की प्राचार्य मुनमुन चटर्जी ने ध्वजारोहण एवं ध्वज फहराने का अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस में किया जाने वाला ध्वजारोहण हमें यह बताता है कि राष्ट्र ध्वज को ऊंचाइयों पर ले जाने में हमने कितना संघर्ष किया है। समारोह को विशिष्ट अतिथि एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने भी संबोधित किया। शाला की सभी शिक्षिकाओं द्वारा देशभक्ति समूह-गीत प्रस्तुत किया गया। शिक्षक गरिमा ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षक गीतांजलि ने छत्तीसगढ़ी देशभक्ति गीत गा कर समां बाँधा।
विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि भूमिका गुप्ता जी व डॉ श्रीलेखा द्वारा शुभकामना पत्र एवं स्मृति चिन्ह दिये गये। उप प्राचार्या पामेला बोस ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply