• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज ऑफ नर्सिंग ने मनाया ग्रंथपाल दिवस

Aug 14, 2021

भिलाई। श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग हुडको भिलाई (लाइब्रेरी) में प्रसिद्ध ग्रंथपाल एस.आर. रंगनाथन की जयंती को ग्रंथपाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मिसेस वीणा राजपूत ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रंथालय के महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की लाइब्रेरियन सीमा तिवारी ने ग्रंथालय की व्यवस्था एवं सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार शोध कार्यों में और प्रतियोगी परीक्षाओं में ग्रंथालय का योगदान रहता है। रंगनाथन के जीवन और शिक्षा पर विस्तार से बताते हुए मैडम ने जानकारी दी कि भारत के पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. शियाली राममृत रंगनाथन के जन्म दिवस 12 अगस्त को ग्रंथालय दिवस के रुप में मनाया जाता है। पुस्तकालय विज्ञान के अध्यापन और शोधकार्य में अपना जीवन व्यतीत करने वाले रंगनाथन का जन्म 12 अगस्त 1892 को शियाली, चेन्नई में और निधन 27 सितंबर 1972 को हुआ था। उनके अभूत पूर्व कार्यों को देखते हुए पूरे विश्व में ग्रंथालय दिवस (लाइब्रेरियन डे) के रुप में मनाता है। एस आर रंगनाथन भारत के गणितज्ञ एवं पुस्तकालय विज्ञान के जनक थे। लाइब्रेरी साइंस को महत्व प्रदान करने और भारत में इस के प्रचार-प्रसार करने में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है। ग्रन्थालय विज्ञान की ऐसी कोई शाखा नहीं रही, जिस पर एस.आर. रंगनाथन ने नहीं लिखा हो। उन्होंने 50 से अधिक ग्रन्थों तथा लगभग 2,000 शोधलेख, सूचना लेख, टिप्पणियां लिखी हैं। 1924 में उन्हें मद्रास विश्वविद्यालय का पहला पुस्तकालयाध्यक्ष बनाया गया और इस पद की योग्यता हासिल करने के लिए वे यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन में अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड गए। 1925 से मद्रास में उन्होंने यह काम पूरी लगन से शुरू किया और 1944 तक वे इस पद पर बने रहे। 1965 में भारत सरकार ने उन्हें पुस्तकालय विज्ञान में राष्ट्रीय शोध प्राध्यापक की उपाधि से सम्मानित किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्या प्रोफेसर वीणा राजपूत एवम उपप्राचार्या प्रोफेसर रवीना देथे के मार्गदर्शन में हुआ और श्रीगंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन आईपी मिश्रा, कॉलेज के सीओओ डॉ दीपक शर्मा‚ डॉ मोनिशा शर्मा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी।

Leave a Reply