• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेजीएससीई में गांधी जयंती पर स्वच्छता महोत्सव

Oct 2, 2021
Swacchata at JGSCE

भिलाई। जगदगुरू शंकराचार्य कॅालेज ऑफ एजुकेशन में गाँधी जयंती के अवसर पर आजादी के अमृत-महोत्सव के तहत स्वच्छता सप्ताह में हो रहे कार्य के अंतर्गत विविध अंतर महाविद्यालयीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही. सुजाता ने कहा- आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता एवं अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस को मनाना है। जिससे युवा पीढ़ी में अहिंसा के प्रति प्रेरणा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का विकास हो।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन, अर्चन एवं राष्ट्रपिता के माल्यार्पण से हुआ। प्रशिक्षार्थियों ने नारे लगाये जैसे- स्वच्छता का रखना हमेशा ध्यान तभी तो बनेगा भारत महान, गंदगी से बढ़े बीमारी स्वच्छता की करो तैयारी, गाँधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश आदि के द्वारा रैली निकाली गई। प्रशिक्षार्थियों ने सेक्टर-9 चौक पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत नामक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। छात्रों के द्वारा कपड़ों से स्वनिर्मित थैलों का वितरण किया। अंत में मानसरोवर परिसर में जाकर साफ-सफाई की गई। महाविद्यालय के सी.ओ.ओ डॉ दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों के कार्य और जोश की सराहना की एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने भविष्य में इसी तरह सभी कार्यों को सहयोग के साथ करने की अपील की कार्यक्रम में सभी प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply