• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य समूह में स्तन कैंसर जागरूकता पर वेबिनार

Oct 7, 2021
Breast Cancer Awareness programme

भिलाई। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस एवं श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के संयुक्त तत्वावधान में “स्तन कैंसर“ पर एक-दिवसीय वेबिनार का आयोजन शुक्रवार, 8 अक्टूबर को किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के विशेषज्ञ चिकित्सक स्तन कैंसर के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता प्रतिभागियों से साझा करेंगे। इस वेबिनार के आयोजन की अभिकल्पना श्री गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के श्री रूद्रांष मिश्रा द्वारा सोसायटी की प्रेसिडेंट जया मिश्रा एवं चेयरमेन आई.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई है। वेबिनार की विस्तुत रूप-रेखा श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस के निदेशक डॉ पी.बी. देशमुख एवं उप-प्राचार्य डॉ जसपाल बग्गा के निर्देशन में तैयार की गई है। कार्यक्रम का समन्वयन संस्था के आई.टी. विभाग की अध्यक्ष डॉ लतिका पिंजरकर एवं सह प्राध्यापक डॉ भगवती चरण पटेल द्वारा किया जा रहा है।

एसएएआईएमएस के डॉ एम.के. द्विवेदी (सह प्राध्यापक, रेडियोलाजी) कैंसर की जांच प्रक्रिया की जानकारी देंगे जबकि कैंसर के रोग व उपचार की जानकारी डॉ. रेखा रतनानी (विभागाध्यक्ष, प्रसूति विभाग) तथा डॉ. जावेद अख्तर (विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा) द्वारा दी जाएगी । इस वेबिनार से सभी वर्ग की महिलाएं निःशुल्क जुड़ सकती हैं। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन निरन्तर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इस वेबिनार के आयोजन में यह सहभागी है। इस अवसर पर 7 से 9 अक्टूबर तक सभी वर्ग की महिलाओं के लिये निशुल्क जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

Leave a Reply