• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद में वन्य प्राणी सप्ताह पर विविध कार्यक्रम

Oct 9, 2021
Wild Life Week at SSSSMV

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवती महाविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी एवं जुलॉजी विभाग तथा कमला नेहरु महाविद्यालय नागपुर के पर्यावरण अध्ययन विभाग के संयुक्त तात्वावधान में वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मैत्रीबाग भ्रमण हेतु ले जाया गया। SSSSMV Girls Bhilaiकार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये डॉ शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक ने बताया लगातार जंगलों के कटने से बहुत सारे जीव जन्तु विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गये है। वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक करना आवश्यक है। इस हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा ने बताया हमारे पूर्वजों ने पर्यावरण को जैसा पाया वैसा रहने दिया। वन्य प्राणियों के प्रति वे संवेदनशील थे परन्तु आधुनिक मानव ने पर्यावरण को प्रदूषित कर दिया आने वाली पीढ़ी हमें इसके लिये क्षमा नहीं करेगी।
प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा पृथ्वी पर सबको रहने का अधिकार है किन्तु मनुष्य की उपभोक्तावादी सोच के कारण पर्यावरण को अपूरणीय क्षति पहुंची है। इस प्रकार के आयोजन से युवाओं में जागरुकता आयेगी और वह वन्य प्राणियों की रक्षा के लिये कार्य करेंगे।
सहायक प्राध्यापक सुनीता शर्मा विभागाध्यक्ष जुलॉजी व डॉ सुवर्णा श्रीवास्तव विद्यार्थियों को मैत्रीबाग ले गये जहॉं उन्हें वन्य जीवों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। रंगोली प्रतियोगिता की निर्णायक डॉ सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी रहीं। विजयी प्रतियोगितयों के नाम इस प्रकार है।
प्रथम – शिल्पा यादव, प्रियंका साहू, साक्षी, उमेश कुमार
द्वितीय – अमन चन्द्राकर, मृत्युंजय बैरागी, गौरव चन्द्राकर
तृतीय – अद्वितीय सोनी
कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों ने योगदान दिया।

Leave a Reply