• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तीन किताबों में दर्ज होगा शारदा सामर्थ्य ट्रस्ट का विश्व रिकार्ड

Nov 10, 2021
MSSCT to attempt World Record on 14th November

भिलाई। मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बाल दिवस के अवसर पर साबुन की कतार लगाकर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा। इसे तीन किताबों में एक साथ दर्ज किया जाएगा। हाउसिंग बोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में लगने वाली यह कतार 3 किलोमीटर लंबी होगी। इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड तथा एशिया बुक ऑफ वर्ल्स रिकार्ड के प्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे।ट्रस्ट के डॉ विपिन अरोरा, सीए केतन ठक्कर, सीए दिव्या रत्नानी एवं डॉ पीयूष जोशी ने बताया कि तीन किलोमीटर लंबी साबुन की कतार बनाने के लिए लगभग 37500 साबुन की टिकियों की आवश्यकता होगी। 14 नवंबर को दोपहर 3 बजे कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
डॉ विपीन अरोरा ने बताया कि मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। ट्रस्ट के सदस्य एवं वालंटियर ग्रामीण क्षेत्रों एवं श्रमिक बस्तियो में शिक्षा के महत्व को बताते हैं। साथ ही साथ ट्रस्ट द्वारा अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके। उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके। इसके साथ ही ट्रस्ट नशा मुक्ति, महिला उत्पीड़न, एजुकेशन काउंसलिंग का भी आयोजन किया जाता है।
डॉ. मिट्ठू, सीए प्रवीण एवं सी.ए. विकास पाण्डे एवं ने बताया कि यह अपने आप मे एक अनोखा रिकार्ड है। इस रिकार्ड का ख्याल स्वच्छता के महत्व को ध्यान में रखकर आया। रिकार्ड बनाने मे प्रयोग होने वाले सभी साबुनो को संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगो मे वितरित कर दिया जायेगा। इसमें कोई भी अपनी सहभागिता प्रदान कर सकता है। अतिरिक्त जानकारी के लिये मो.नं. 9425557979 एवं 8305080008 मे संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply