• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी के दूसरे सप्ताह में

Dec 4, 2021
PhD Course Work Exam on 30th April

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में होना प्रस्तावित है। उक्त जानकारी कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने समस्त प्राचार्यों की ऑनलाईन बैठक में दी। उन्होंने सभी प्राचार्यों को स्नातकोत्तर परीक्षाओं के सेमेस्टर का कोर्स दिसम्बर में पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।कुलपति ने कहा कि आफलाईन पद्धति से जनवरी माह में प्रस्तावित थ्योरी परीक्षा के पूर्व प्रायोगिक परीक्षाएं अनिवार्य रूप से सम्पन्न करा लें। कुलपति ने उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सत्र 2021-22 हेतु जारी अकादमिक कैलेण्डर का पूर्ण रूप से पालन करने का भी आग्रह किया। कुलपति ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के नामांकन की प्रकिया अवश्य संपादित करा लें। बी-एड. कॉलेज के प्राचार्यों द्वारा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया एससीआरटी, रायपुर द्वारा 07 जनवरी तक जारी रहने की जानकारी दिये जाने पर कुलपति ने कहा कि बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं स्नातकोत्तर सेमेस्टर के साथ आयोजन करा पाना संभव नहीं होगा अतः बीएड की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी 2022 में आयोजित करने का विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयास करेगा।
कुलपति ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया कि कक्षाओं के संचालन, प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षाओं के आयोजन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन करें। बैठक में लगभग 120 महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित थें।

Leave a Reply