• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य कालेज में मानवाधिकार पर निबंध प्रतियोगिता

Dec 13, 2021
Essay on Human Rights at SSMV

दुर्ग। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के कला संकाय के द्वारा मानव अधिकार दिवस के अवसर पर ’मानवाधिकार का सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानव अधिकार के उद्देश्य से अवगत कराना था। प्रतियोगिता में बीए के लगभग 36 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने अपने विवेक एवं विचारों के आधार पर मानव अधिकार का सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव के बारे में वर्णन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन सिंह बीए द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान हिमांशु सिंह बीए अंतिम वर्ष तथा प्रतिमा बराल एवं देव प्रसाद मिश्रा बीए प्रथम वर्ष ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्री ठाकुर रंजीत सिंह सहा. प्राध्यापक प्रबंध विभाग ने निभाई । कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह तथा अतिरिक्त निदेशक डॉ.जे.दुर्गा प्रसाद राव के द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का सफल संचालन कला विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कला सकाय के डॉ. राहुल मेने, डॉ लक्ष्मी वर्मा, आशीष सिंह, ज्योति मिश्रा सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply