• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम सम्पन्न

Dec 16, 2021
TTP on Internet of Things at SSTC

भिलाई। श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में चल रहे 6 दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चले इस कार्यक्रम का विषय प्रोस्पेक्टिव ऑफ़ आई ओ टी इन डिफरेंट ऍप्लिकेशन्स था। अंतिम दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. चंद्रशेखर राव वीएसएसयूटी बुर्ला ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स में ब्लॉकचेन का अनुप्रयोग समझाया। अंतिम सत्र डॉ संजय कू पांडा, एनआईटी वारंगल का रहा। उन्होंने प्रतिभागियों से कृषि अनुप्रयोग में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के प्रयोग पर अपने अनुभव साझा किये। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एम. के. वर्मा सीएसवीटीयू भिलाई, छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि कर्नल बी वेंकट निदेशक (एफडीसी) एआईसीटीई, नई दिल्ली, और अवनीश कुमार शरण (आईएएस) निदेशक तकनीकी शिक्षा निदेशालय, रायपुर, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डॉ. आर. एन. खरे एआईसीटीई-सीएसवीटीयू (एफडीपी) विश्वविद्यालय समन्वयक, डॉ. एस. पी. एस. मथारू पीएमसी: अध्यक्ष प्रोफेसर, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर और डॉ. पी.बी. देशमुख निदेशक, एसएसटीसी भी उपस्थित रहे। डॉ समता गजभिये प्रोफेसर और प्रमुख, (सीएसई) एसएसटीसी ने सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में इंटरनेट ऑफ थिंग्स विषय पर कुल 15 सेशंस हुए, जिनमे आई ओ टी और इसका परिचय, आई ओ टी संचार प्रोटोकॉल, आई ओ टी के लिए लाइटवेट क्रिप्टोग्राफी, ओ टी के युग में ऑफिस स्पेस का वैयक्तिकृत दृश्य आराम और ऊर्जा कुशल, आई ओ टी के लिए मशीन लर्निंग-आधारित विसंगति, आईओटी और स्मार्ट सिटी एप्लीकेशन, आई ओ टी में सुरक्षा, कनेक्टेड वाहनों के लिए आई ओ वी टेक्नोलॉजी, भौतिक प्लेटफ़ॉर्म पर आई ओ टी के उपयोग,आई ओ टीस्थानीयकरण तकनीक, आई ओ टी में क्लाउड का महत्व, आई ओ टी के व्यावहारिक पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई। इस 6 दिवसीय टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम देश-विदेश से जाने माने प्रोफेसर्स एंड इंडस्ट्री पर्सन्स ने हिस्सा लिया जिनमे डॉ. रथिन चंद्र शितो डब्ल्यूबी एलएलसी, यूके में डेटा वैज्ञानिक, डॉ सूरज शर्मा,आईआईआईटी भुवनेश्वर, डॉ संजय कू पांडा,एनआईटी वारंगल, डॉ. वेंकन्ना, आईआईआईटी नया रायपुर, डॉ. ए. एस. रघुवंशी, प्रोफेसर,एनआईटी रायपुर, डॉ अभिषेक कुमार, प्रोफेसर, एनआईटी पटना, डॉ. मुनेश सिंह पीडीपीएम भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, डिजाइन और विनिर्माण, जबलपुर, डॉ. बी. आचार्य, प्रोफेसर,एनआईटी रायपुर, एनआईटी राउरकेला के प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार आदि ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाग लेने वाले सदस्यों को इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रौद्योगिकी, इसकी अवधारणाओं को समझने और इसके अनुप्रयोगों के संबंधित क्षेत्र की आवश्यक्ता से परिचित कराना था। प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें बहुत सी नयी जानकारियां मिलीं और ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ सिद्धार्थ चौबे थे। श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री आई.पी.मिश्रा, प्रेसिडेंट श्रीमती जया मिश्रा, डायरेक्टर डॉ पी.बी.देशमुख, एवं वाईस प्रिंसिपल डॉ जसपाल बग्गा ने इस आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply