• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय मे सूक्ष्म जीव विज्ञान कार्यशाला

Dec 10, 2021
30 day workshop at SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के सूक्ष्म जीव विज्ञान और जंतु विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ और न्यूट्रिशन पर कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक रचना तिवारी ने किया। 30 दिवसीय कार्यशाला हेल्थ एंड न्यूट्रिशन जिसके अंतर्गत योगा, मशरूम कल्टीवेशन और स्पान बनाना सिखाया गया।
योग प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नीता सिंह योगा ट्रेनर गवर्नमेंट वी वाय टी पी जी ऑटोनामस कॉलेज दुर्ग रही। नीता मैम द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन जैसे वज्रासन, भ्रामरी ,उधर विकारों को दूर करने के लिए नाड़ी शोधन, प्राणायाम ,अनुलोम-विलोम और कपालभाति योग छात्रों को कराया गया।
श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई के कुलपति प्रोफेसर डॉ एल एस निगम समापन सत्र के विशेष अतिथि रहे। डॉक्टर निगम ने अपने उद्बोधन मे वेदों का जीवन में महत्व बताया तथा किस तरीके से एक शिक्षक और अध्यापक के बीच सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है कि विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए इस तरीके के कार्यक्रम को भविष्य में कराए जाने की आशा प्रकट की श्री अभिजीत बंसोड (ओनर आफ जे. डी. मशरूम फर्म, भिलाई-3 एवं भूतपुर्व एलुमनाई श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई) द्वारा मशरूम कल्टीवेशन ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने मशरूम के दैनिक जीवन में उपयोग करने तथा मशरूम कल्टीवेशन को रोजगार के लिए उपयोग में लाने की बात की।
महाविद्यालय की निदेशक/ प्राचार्या डॉ रक्षा सिंह इस कार्यशाला की सराहना करते हुए योग का जीवन मे महत्व बताते हुए कहा कि योग ही कोरोना के खिलाफ़ लड़ाई मे एक सुरक्षा कवच है स महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कार्यशाला की बधाई देते हुए योग द्वारा शरीर के विकारों को दूर करते हुए एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता हैं के बारे मे बताया। इस कार्यक्रम मे विभिन्न विभाग के प्राध्यापक डॉ अर्चना झा (विभागाध्यक्ष हिन्दी), प्रीति श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष गणित) डॉ रचना चैधरी (विभागाध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान), डॉ सोनिया बजाज (विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान), अन्य सहायक प्राध्यापक डॉ वंदना सिंह ,वर्षा यादव, भुनेश्वरी नायक, निधि डोंगरे तथा विज्ञान संकाय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply