• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

“हेमचंद यादव के अनछुए पहलू” पर ऑनलाइन प्रतियोगिता

Dec 2, 2021
Online competition on Life of Hemchand Yadav

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा स्वर्गीय श्री हेमचंद यादवजी की जंयती के उपलक्ष्य में उनके के जीवन से जुड़े अनछुए पहलू/स्मृतियां विषय पर ऑनलाईन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता एक खुली ऑनलाईन प्रतियोगिता होगी जिसमें विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले समस्त पांचों जिले- दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम के महाविद्यालयों के प्राचार्य/ प्राध्यापक/ क्रीडा अधिकारी/ ग्रंथपाल/ कर्मचारीगण/ छात्र-छात्राएं/ कोई भी वयस्क नागरिक हिस्सा ले सकता है।विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगी को स्वर्गीय हेमचंद यादवजी के जीवन से जुड़े अनछुए पहलू/ स्मृतियां/ संस्मरण से संबंधित ए4 साइज पेपर पर टाइप की हुई एक पेज की प्रविष्टि ऑनलाईन रूप से विश्वविद्यालय के ईमेल events@durguniversity.ac.in पर दिनांक 10.12.2021 तक भेज सकते है। प्रविष्टियां केवल ऑनलाईन रूप से ही स्वीकार की जावेंगी। सर्वश्रेष्ठ 05 प्रविष्टियों को विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। प्रविष्टि के साथ प्रतियोगी को अपना नाम, मोबाईल नं., पता आदि का विवरण तथा फोटो युक्त किसी भी परिचय पत्र (आधारकार्ड, पासपोर्ट, पेनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शिक्षण संस्था से जारी परिचय पत्र, आदि की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

Leave a Reply