• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

रूंगटा डेंटल में ” किशोर स्वास्थ्य सप्ताह” का आयोजन

Apr 6, 2022
Youth Health Day at Rungta Dental College

भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह उपलक्ष्य में संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा 2 अप्रैल 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री, रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च ने संयुक्त रूप से यह आयोजन किया. संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष संजय रूंगटा एवं डीन डॉ. कार्तिक कृष्ण एम. ने सत्र का उद्घाटन किया. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ओमेश खुराना ने “युवाओं की सफलता के लिए परामर्श” पर युक्तियाँ सुझाई एवं एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया. इस अवसर पर 200 प्रशिक्षुओं और सलाहकारों के लिए एक कार्यशाला भी आयोजित की गई.
डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिक एंड प्रिवेंटिवडेंटिस्ट्री के प्रोफेसर एवं एचओडी डॉ. प्रेमकिशोर के, रीडर डॉ. लुंबिनी पाथिवाडा, रीडर डॉ. बृज कुमार और वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पल्लवी पवार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता निम्नानुसार थे, प्रथम पुरस्कार डॉ. रुचि तिवारी (इंटर्न), द्वितीय पुरस्कार डॉ. गुंजन भंसाली (पीजी छात्र), तीसरा पुरस्कार खुशनुद आलम (इंटर्न) और आकांक्षा श्रीवास्तव (इंटर्न), सांत्वना पुरस्कार हृषभ झा (इंटर्न) और आशुनक्सिन (इंटर्न) द्वारा साझा किया गया।

Leave a Reply