• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

सुन्दर लाल शर्मा विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को

May 10, 2022
Exams in Sunderlal Sharma from 15th December

भिलाई। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय छ.ग. बिलासपुर के द्वारा संचालित बी.एड. एवं डी.एल.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। बी.एड. पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को संभवित है। ऑनलाईन आवेदन 15 जून तक जमा किये जा सकेंगे। आवेदक-अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 5 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगें।
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री द्वारा परीक्षा शुल्क न लेने की घोषणा के परिपेक्ष्य में परीक्षा शुल्क नहीं लिया जावेगा। प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई को होगी। मॉडल उत्तर 18 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड किये जावेंगे। 22 जुलाई को प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएगे। प्राविण्यता सूची का प्रकाशन 9 अगस्त 2022 को किया जाएगा। पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय छ.ग. बिलासपुर द्वारा संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु वे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे, जिन्होने दो वर्षीय डी.एल.एड पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया हो।
क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. डी. एन. शर्मा ने बताया कि डी.एल.एड में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा नही ली जाएगी। प्राविण्यता के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश अपना आवेदन 15 जून तक ऑनलाइन जमा करा सकेंगे। प्राविण्यता सूची का प्रकाशन 8 जुलाई को होगा। किसी भी विधालय में दो वर्ष का शिक्षण काअनुभव रखने वाले कार्यरत शिक्षक ही डी.एल.एड में प्रवेश पा सकेंगे।

Leave a Reply