• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद के तरूण यादव को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का पुरस्कार

May 10, 2022
SSSSMV cricketers felicitated

भिलाई। कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा द्वारा आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के दो छात्र निषेध गजभिये एवम् तरुण यादव का चयन किया गया था। दोनों ही छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा पुरस्कृत हुए।
तरुण यादव ने क्वाटर फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सर्वाधिक 51 रन बनाये एवम कीपिंग करते हुए 3 कैच लिया एवं एक स्टम्पिंग किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तरुण पूरी प्रतियोगिता में दुर्ग विश्वविद्यालय की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे एवम उसके द्वारा विकेट कीपिंग में सबसे ज्यादा 12 कैच एवम 4 स्टम्पिंग किया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर दोनों ही छात्र को गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन आईपी मिश्रा, महाविद्यालय के सीओओ डॉ दीपक शर्मा, शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय के सीओओ डॉ मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, क्रीड़ा अधिकारी एम एम तिवारी एवम समस्त स्टाफ ने बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply