• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति काॅलेज में म्यूचुअल फंड पर वेबीनार का आयोजन

Jun 18, 2022
Mutual Fund Webinar at DSCET

खपरी (दुर्ग)। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी में म्यूचुअल फंड में निवेश विषय पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसके व्ही. के. जैन चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट मुख्य वक्ता थे। महाविद्यालय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए म्यूचुअल फंड की महत्ता को स्पष्ट किया और जीवन में बचत को ध्यान में रखते हुए छात्रों को प्रेरणा देते हुए मार्गदर्शन देने की बात कही जिससे निवेश कर सके।
मुख्या वक्ता श्री जैन ने म्यूचुअल फंड की विभिन्न संकल्पनाओं को उदाहरण देते हुए स्पष्ट किया कि आज के समय में बाजार में म्यूचुअल फंड की कई श्रेणियाॅं है व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से इक्विटी फंड या हाइब्रिड फंड में पैसा लगा सकता है। शेयर का लांभाश मार्केट के ऊपर रहता है। यह लांग टर्म और शार्ट टर्म दोनों तरह होता है। साल्यूशन ओरिएंटेड और डायरेक्ट प्लान के आधार पर शेयर मार्केट में थोड़ा निवेश कर सकते है। बाजार के आधार पर म्यूचुअल फंड में उतार चढ़ाव देजा जा सकता है। क्रमबद्ध रूप से उत्पाद संतुलन के आधार पर बचत की दृष्टि से निवेश कर सकते है। विभिन्न उदाहरणों से इनके भिन्नता को स्पष्ट किया गया। शेयर मार्केट सट्टा बाजार की तरह है लेकिन निवेश की तरह काम करने से आसानी होगी। आगे उन्होने वित्तीय स्वाधीनता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों की जिज्ञासा को शांत किया अंत में प्राचार्य डाॅ. कुबेर सिंह गुरूपंच द्वारा म्यूचुअल फंड से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे और अपने विचार रखते हुए आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन आई. क्यू. ए. सी. समन्वयक ज्योति पुरोहित ने किया। इस वेबीनार में बड़ी संख्या में स्टाॅफ और छात्र सम्मिलित हुए और म्यूचुअल फंड के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। कार्यक्रम की सफलता के लिए वासुदेव प्रसाद शर्मा, डायरेक्टर, प्राचार्य सभी ने शुभकामनाएॅ दी।

Leave a Reply