• Sun. May 12th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वालों का करें सम्मान – डॉ पल्टा

Jul 22, 2022
Colleges must felicitate meritorious students - Dr Palta

दुर्ग। प्रतिभाओं का सम्मान अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी होता है। प्रावीण्य सूची में आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित होते देखकर अन्य विद्यार्थियों के मन में भी इसी तरह उच्च अंक प्राप्त करने की इच्छा जागृत होती है। प्रत्येक महाविद्यालय को प्रावीण्य सूची के प्रथम 10 विद्यार्थियों का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। ये उद्गार हेमचंद यादव की कुलपति डॉ अरूणा पल्टा ने आज समाधान महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रही थीं।
यह आयोजन सत्र 2019-20 के बीसीए परीक्षा परिणामों में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के लिए किया गया था। डॉ पल्टा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं, पालकों, एवं महाविद्यालय परिवार को सफलता हेतु बधाई दी।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईमानदारी एवं निष्ठा से प्राप्त की गई उपलब्धि का विशेष महत्व होता है। यदि कोई अन्य महाविद्यालय भी विद्यार्थियों के हित में इस प्रकार के सम्मान समारोह आयोजित करेंगे तो विश्वविद्यालय उनका सहयोग करेगा।
महाविद्यालय के संचालक अवधेश पटेल ने अतिथियों का परिचय तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि सत्र 2019-20 के बीसीए प्रावीण्य सूची के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं में से 03 विद्यार्थी समाधान महाविद्यालय के हैं। कार्यक्रम के अंत में समाधान शिक्षा संस्कार समिति की अध्यक्ष डॉ अल्का तिवारी ने आभार व्यक्त किया।
बीसीए 2019-20 की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त मेघा जैन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, भाग्यश्री प्रधान, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, उमाशंकर, समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा, निशा गिरि, सांई महाविद्यालय, सेक्टर 06 भिलाई, डिंकी सलूजा, एवं मुस्कान शर्मा, समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा, अकांक्षा मानिकपुरी, स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई, प्रिया, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई, ऋचा पटेल, स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको भिलाई, शबा हाफिज,श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई, शामिल थें।
टैगोर हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में समाधान महाविद्यालय के डायरेक्टर, अविनाष तिवारी, प्राचार्य, डॉ पन्ना लाल यादव, उमेश राजपूत, लक्ष्मी नरायण साहू, के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं के पालकगण, महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डीसीडीसी, डॉ प्रीता लाल, उपकुलसचिव, डॉ राजमणि पटेल, सहायक कुलसचिव, डॉ सुमीत अग्रवाल, हिमांशु शेखर मंडावी उपस्थित थें।

Leave a Reply