• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

छत्तीसगढ़ी रंग में सराबोर हुआ कान्फ्यूलेंस कॉलेज ऑफ हायर एजुकशन

Aug 1, 2022
Hareli celebrated with great pomp and show

राजनांदगांव। कान्फ्यूलेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस.) एवं बेस्ट प्रैक्टिस सेल द्वारा छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली महोत्सव का आयोजन किया गयाl हरेली गीतों पर बच्चों संग शिक्षक भी झूमे, गेडी प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, पारंपरिक वेशभूषा, छत्तीसगढ़ नृत्य में सबने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ी क्वीन-छत्तीसगढ़ी प्रिंस के साथ ही फुगड़ी और हरिहर द्वार सजाओ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने बताया कि इस दिन किसान कृषि औजार की पूजा एवं अच्छी फसल की कामना करते हैं, छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रचना पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन कर सभी को हरेली की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि यह आयोजन हमारे संस्कृति का इस त्योहार को पवित्र मन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसमें सकारात्मक परिणाम एवं सोच का निर्माण होगाl
महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष पर इस आयोजन को महत्वपूर्ण बताया l
विद्यार्थियों की प्रतियोगिता में बेस्ट समन्वयक ज्योति कतलम एवं प्रमोद मंडावी ने प्राप्त किया l
बेस्ट नृत्य प्रिया मानकर एवं श्यामू तथा जीमेश एव नागेश पटेल जोड़ी ने प्राप्त कियाl पारंपरिक वेशभूषा में पिंकी रजक एवं हेमंत सर्वश्रेष्ठ रहेl सुंदर जोड़ी में शारदा एवं डिगेश्वर ने प्राप्त किया l बेस्ट छत्तीसगढ़ी प्रिंस के रूप में श्यामू एवं क्वीन के रूप में हेमा रानी रहे l
कुर्सी दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम अगस्त्य एवं छात्रा वर्ग में गायत्री पाल रही lहरिहर द्वार प्रतियोगिता में प्रिया मानेकर, ज्योति कतलम, जयश्री क्रमशा: पुरस्कृत हुएl प्राध्यापकों में प्रीति इंदौरकर हरिहर द्वार एवं हरेली क्वीन में प्रथम एवं हरेली प्रिंस में श्री विजय मानिकपुरी पुरस्कृत हुए|

Leave a Reply