• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शैल देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने वृद्धाश्रम में मनायी राखी

Aug 12, 2022
Shail Devi students visit pulgaon oldage home on Rakshabandhan

दुर्ग। शैल देवी महाविद्यालय की बीएससी बीएड प्रशिक्षणार्थियों एवं सहायक प्राध्यापकों ने रक्षाबंधन का पावन पर्व पुलगांव वृद्धाश्रम में मनाया। आश्रम के वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर एवं राखी बांधकर सभी ने उनका आशीर्वाद लिया। विद्यार्थियों ने गीत गाते हुए अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर उनकी सूनी कलाइयों पर स्नेह भरा रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई व फल खिलाई। साथ ही दोबारा वृद्धाश्रम आने का आश्वासन भी दिया। वरिष्ठजनो ने विद्यार्थियों के साथ अंताक्षरी खेली व अपने अनुभवों को साझा किया। विद्यार्थियों को मुस्कुराता देख वृद्धजन अपने नाती पोतों को याद कर नम आंखों से आशीर्वाद दिए। विद्यार्थी भी वरिष्ठजन से मिल उनसे संवाद कर उनके साथ सुखद समय व्यतीत कर आनंदित हुए। मौके पर महाविद्यालय की ज्वाइन डायरेक्टर डॉ. रजनी राय ने बुजुर्गों की सेवा को ही ईश्वर की सेवा बताते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। राखी के इस त्यौहार में महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी मनीषा वर्मा व बीएससी बीएड विद्यार्थी डीएलएड की विभागाध्यक्ष रंजना सोलंकी, सहायक अध्यापक हेमलता साहू, हीरा मानिकपुरी, जित्तू दिल्लीवार महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सुभाष, अनुपम द्विवेदी, गुड्डू आदि उपस्थित होकर राखी के इस त्यौहार को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply