• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गर्ल्स काॅलेज में स्त्री रोग पर व्याख्यान का आयोजन

Sep 19, 2022
Awareness on PCOD in Girls College

दुर्ग। शासकीय डाॅ.वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूथ रेड क्राॅस के तत्वाधान में स्त्री रोग पोलिसिस्टिक ओवरी डिसीज पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता एम्स रायपुर की जूनियर मेडिकल आॅफिसर डाॅ. जी.वी. मेश्राम ने बताया कि इस बीमारी में गलात खान पान के कारण अंडाशय में गांठे बनने लगती हैं। बड़े स्तर पर हाॅर्मोनल बदलाव होने लगता है। समय रहते इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है।
रामकृष्ण केयर हाॅस्पिटल की डायटिशियन डाॅ. रिमशा लाकेश ने बताया कि उचित आहार और खान-पान में बदलाव से सफल परिणाम प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं में अनेक मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें देखी जा रही है। जिसे आहार और पोषण के संतुलन से दूर किया जा सकता है। यूथ रेड क्राॅस प्रभारी डाॅ. रेशमा लाकेश ने बताया कि महिलाओं में होने वाली यह आम समस्या बन गई है। जिससे महिलाओं को जागरूक रहना होगा। इस अवसर पर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप एवं प्राचार्य डाॅ. सुशील चन्द्र तिवारी ने स्वास्थ्य जागरूकता के लिये यूथ रेडक्राॅस द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रेशमा लाकेश ने किया तथा आभार प्रदर्शन डाॅ. अनुजा चौहान ने किया।

Leave a Reply