• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस का आयोजन

Sep 19, 2022
Micro Organism Day observed in SSMV

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सूक्ष्मजीव दिवस का आयोजन किया गया इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्मजीवो का हमारे जीवन में कितने महत्व है। जैसा कि हम जानते हैं कि सूक्ष्मजीव सर्वव्यापी होते हैं यह मृदा, जल, वायु हमारे शरीर के अंदर तथा अन्य प्रकार के प्राणियों तथा पादपों में पाए जाते हैं। सूक्ष्मजीव मनुष्यों के लिए बहुत ही लाभप्रद होते हैं हम प्रतिदिन सूक्ष्मजीवों तथा सूक्ष्मजीवों से उत्पन्न उत्पादों का प्रयोग करते हैं जैसे कि दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले पदार्थ दही, इडली, डोसा प्रतिजैविक आदि।
इस कार्यक्रम में डॉ. रचना चौधरी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यह बताया गया कि सूक्ष्मजीव का हमारे दैनिक जीवन, पर्यावरण संरक्षण व औद्योगिक क्षेत्र में विशेष योगदान है साथ ही साथ विभाग द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को सूक्ष्मजीवों से संबंधित कितनी जानकारी है इसका परीक्षण किया गया। जिसमें विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
इस अवसर पर अति. निदेशक वह प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि सूक्ष्मजीव हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है क्योंकि यह हमारे लिए लाभदायक होने के साथ-साथ हमारे पर्यावरण में मौजूद हानिकारक पदार्थों को हटाकर पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं। महाविद्यालय की उप-प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में सूक्ष्मजीवो का चिकित्सा क्षेत्र, कार्बनिक पदार्थों के उत्पादन, पेय पदार्थो के निर्माण में इनका योगदान है। इस कार्यक्रम में डॉ. भुनेश्वरी नायक, रचना तिवारी व अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply