• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

देव संस्कृति कालेज में घरेलू हिंसा पर कार्यशाला का आयोजन

Oct 19, 2022
DSCET Program on Domestic Violence

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति काॅलेज ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलाॅजी की ग्राम गोद योजना के अंर्तगत महिला सेल के द्वारा पंचायत भवन में घरेलु हिंसा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि उ.मा.वि.जेवरा की प्राचार्या रीमा सिंह चंदेल एवं महाविद्यालय की डायरेटर ज्योति शर्मा उपस्थित थी. संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रीति बाला शर्मा ने गाॅव की महिलाओ, मितानिन, महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं जेवरा स्कूल की छात्राओं को जागरूक किया.
इन्होने घरेलु हिंसा अघिनियम 2005 के अंर्तगत महिलाओं को होने वाले अत्याचार, दहेज के कारण महिलाओं से की गई हिंसा तथा छोटे लड़कियों पर होने वाले अत्याचार के प्रति जागरूक किया, एवं हिंसा के विरोध में महिलाओं को बचाव के नियम व कानूून से भी अवगत कराया। यह कार्यक्रम बी.एड. की विभागध्यक्ष श्रीमती ज्योति पुरोहित के निर्देशन में कराया गया। एवं कार्यक्रम का संचालन महिला सेल की प्रभारी प्रीति पाण्डेय तथा ग्राम गोद की प्रभारी चित्ररेखा रघुवंशी के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, सरिता ताम्रकार, वंदना कोसरे, धनेश्वरी साहू एवं समस्त स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply