• Sat. May 18th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भिलाई महिला महाविद्यालय में नवरात्रि पर गरबा प्रशिक्षण शिविर

Oct 1, 2022
Garba training at Bhilai Mahila Mahvidyalaya

भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा समस्त छात्राओं के लिए 25 सितम्बर से एक अक्टूबर तक सात दिवसीय गरबा डांस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायगढ़ घराने की कथक कलाकार डाॅ. सरिता श्रीवास्तव ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया. महाविद्यालय की 200 छात्राओं ने इसमें भागीदारी दी. उल्लेखनीय यह रहा कि इसमें सभी धर्मों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
महाविद्यालय के सामाजिक दायित्व प्रकोष्ठ द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्राओं तथा प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों में साम्प्रदायिक सौहाद्र की भावना विकसित करने हेतु यह आयोजन किया गया। एक सप्ताह के इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में डाॅ. श्रीवास्तव द्वारा गरबा एवं डांडिया के विभिन्न स्टेप को प्रतिभागियों ने बारीकी से सिखा। प्रशिक्षण की समाप्ति के पश्चात् छात्राओं एवं प्राध्यापकों हेतु गरबा प्रस्तुतिकरण का रंगारंग कार्यक्रम सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ वेषभूषा, श्रेष्ठ नृत्य, आदि पर केन्द्रित पुरस्कार भी प्रदान किये गये। भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्य, डाॅ. संध्या मदन मोहन इस प्रषिक्षण के आयोजन के दौरान पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी रचनात्मक भूमिका निभाती रहीं। उनका मुख्य उद्देष्य महाविद्यालय की छात्राओं को अपने संस्कृति का परिचय देना था। प्रषिक्षण के अंतिम दिवस में प्राचार्य महोदया, कार्यक्रम संयोजिका एवं समस्त छात्राओं द्वारा निर्देषिका डाॅ. सरिता श्रीवास्तव को महाविद्यालय द्वारा प्रषंसा पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका, प्राध्यापिका एवं हाॅस्टल वार्डन डाॅ. निधि मोनिका शर्मा एवं डॉ प्रतिभा क्लाॅडियस, विभागाध्यक्ष, भौतिकी विभाग रही।

Leave a Reply