• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे स्कूल के गरबा उत्सव में शामिल हुईं चारूलता और डॉ यशा पल्लव

Oct 2, 2022
Garba nite at MJ School

भिलाई। एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने नवरात्रि की षष्ठी पर रास गरबा का भव्य आयोजन किया. एमजे स्कूल न्यू आर्य नगर कोहका में आयोजित इस कार्यक्रम में शाही दशहरा की संस्थापक चारूलता पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं. इस अवसर पर आयोजित गरबा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि डॉ यशा पल्लव थीं. दोनों अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ रखने में ऐसे कार्यक्रमों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.
कार्यक्रम के आरंभ में एमजे स्कूल के नौनिहालों ने गरबा खेला. बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके पालकों ने तालियां बजाकर इन बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल की प्राचार्य एच लक्ष्मी तथा शिक्षिका पामेला बोस के दिशा निर्देशन में बच्चों ने गरबा की मशहूर धुनों पर नृत्य कर समा बांध दिया.

इस अवसर पर एमजे ग्रुप ऑफ एजुकेशन के सचिव अभिषेक गुप्ता, निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर, जिनोटा फार्मेसी की निदेशक भूमि गुप्ता, एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य डैनियल तमिल सेलवन, एमजे कालेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ विजेन्द्र सूर्यवंशी, एमजे स्कूल की प्राचार्य एच लक्ष्मी सहित सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे.

कार्यक्रम के आरंभ में एमजे स्कूल के नौनिहालों ने गरबा खेला. बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों एवं उनके पालकों ने तालियां बजाकर इन बच्चों का हौसला बढ़ाया. स्कूल की प्राचार्य एच लक्ष्मी तथा शिक्षिका पामेला बोस के दिशा निर्देशन में बच्चों ने गरबा की मशहूर धुनों पर नृत्य कर समा बांध दिया.

कार्यक्रम के दूसरे चरण में एमजे कालेज, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग तथा एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग एवं शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने सामूहिक गरबा किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. सर्वश्रेष्ठ समूह का पुरस्कार एमजे कालेज फार्मेसी विभाग के दल को दिया गया. नृत्य का श्रेष्ठ युगल पुरस्कार अमित कुमार एवं वैशाली को दिया गया. श्रेष्ठ वेशभूषा के लिए एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की नीलम वर्मा को पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम के सूत्रधार की भूमिका एमजे स्कूल की पामेला बोस, एमजे कालेज के शिक्षा संकाय की ममता एस राहुल, एमजे कालेज ऑफ नर्सिंग की ममता सिन्हा एवं वाणिज्य तथा प्रबंधन विभाग के दीपक रंजन दास ने निभाई.

Leave a Reply