• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी साबित होगा विवि का ‘हमर छत्तीसगढ़’ कोर्स

Oct 7, 2022
Hamar CG to facilitate preparation for competitive exams

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर माह में प्रतियोगी परीक्षा पर केन्द्रित ‘हमर छत्तीसगढ़’ विषय पर एक माह का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जायेगा. इस कोर्स के अंतर्गत प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित छत्तीसगढ़ प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाईन प्रदान की जायेगी. विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की डीसीडीसी, डाॅ. प्रीता लाल को इस कोर्स का समन्वयक बनाया गया है.
कोर्स समन्वयक, डाॅ. प्रीता लाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस 01 नवंबर से आरंभ होने वाले इस सर्टिफिकेट कोर्स में विभिन्न विषय-विषेषज्ञों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ प्रदेश से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी. नवंबर माह के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को दोपहर 3ः00 से 5ः00 के बीच आयोजित होने वाले इस आॅनलाईन सर्टिफिकेट कोर्स में छत्तीसगढ़ के भूगोल, खनिज सम्पदा, संस्कृति, खान-पान जल संसाधन, षिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं व्यापार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विषय-विशेषज्ञ आमंत्रित व्याख्यान देंगे।
इस कोर्स में प्रवेश लेने हेतु विस्तृत जानकारी एवं प्रवेश आवेदन पत्र 15 अक्टूबर के पश्चात् विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इच्छुक प्रतिभागी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर आॅनलाईन अथवा आॅफलाईन निर्धारित शुल्क 400/- रूपये के साथ जमा कर सकते हैं. विद्यार्थियों को विषय से संबंधित सामग्री भी आॅनलाईन रूप से उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा संचालित 02 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में लगभग 225 प्रतिभागी शामिल हो चुके हैं. इस नये सर्टिफिकेट कोर्स के अंतिम दिन प्रतिभागियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

Leave a Reply