• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीन जूडो प्रतियोगिता

Nov 9, 2022
Intercollege Judo at SSMV

भिलाई। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय द्वारा एक दिवसीय अंतर्महाविद्यालयीन जूडो (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के प्रभारी शारीरिक शिक्षा संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव, विशिष्ट अतिथि वशिष्ठ नारायण मिश्रा एवं पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह मंचासीन थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने की. इस अवसर पर जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चिन्हीत महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, डाॅ.अरूण द्विवेदी, मुख्य निर्णायक के रूप में विजय कुमार नाग मंच पर आसीन थे. अतिथियों का स्वागत महा. की परंपरा अनुसार पौधे से किया गया.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विगत वर्षों से सफलतापूर्वक कर रहा है. यहा के विद्यार्थी न केवल खेल में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रहते है. महाविद्यालय दिन प्रति दिन नई ऊचाईयों को हासिल कर रहा है.
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष महा. के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि चयनित खिलाड़ी भविष्य में इस खेल की ऊँचाइयों तक पहुँचने में सफल होंगे.
इस प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से संबध्द 15 महाविद्यालयों के कुल 44 महिला एवं पुरूष प्रतिभागियो ने अलग-अलग भार वर्गो में भाग लिया.
जिसके परिणाम इस प्रकार है:-
पुरूष वर्ग: श्रवण शर्मा – 60 कि.ग्रा विजेता – स्वामी स्वरूपानंद काॅलेज भिलाई
ओम साहू – 60 कि.ग्रा उपविजेता – शास. खूबचंद बघेल महा., भिलाई
हर्ष दुबे – 66 कि.ग्रा विजेता – शास. महाविद्यालय वैषाली नगर भिलाई
लालू यादव – 66 कि.ग्रा उपविजेता – शास. दिग्विजय काॅलेज राजनांदगांव
सूदर्षन निर्मलकर – 73 कि.ग्रा विजेता – शास. महाविद्यालय वैषाली नगर भिलाई
आयुष यादव – 73 कि.ग्रा उपविजेता – सेंट थाॅमस काॅलेज, रूआबंाधा भिलाई
योगेन्द्र साहू – 81 कि.ग्रा विजेता – शास. महाविद्यालय वैषाली नगर भिलाई
सन्नी बनसोड़ – 81 कि.ग्रा उपविजेता – सेठ रतनचंद सुराना महाविद्यालय, दुर्ग
अनमोल सिंह – 90 कि.ग्रा विजेता – श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई
महिला वर्ग: प्रियांसी बघेल – 48 कि.ग्रा विजेता – शास. विज्ञान महा. राजनांदगांव
लक्ष्मी निषाद – 48 कि.ग्रा उपविजेता – शास. पं. जे.एल.एन. महाविद्यालय बेमेतरा
मधु रानी – 52 कि.ग्रा विजेता – शास. विज्ञान महा. दुर्ग
श्रद्धा साहू – 52 कि.ग्रा उपविजेता – शास. महाविद्यालय वैषाली नगर भिलाई
तनु रानी साहू – 57 कि.ग्रा विजेता – शास. विज्ञान महा. दुर्ग
साक्षी देवांगन – 57 कि.ग्रा उपविजेता – शास. पं. जे.एल.एन. महाविद्यालय बेमेतरा
दिव्या कुमारी – 63 कि.ग्रा विजेता – शास. महाविद्यालय वैषाली नगर भिलाई
रितु गटरे – 63 कि.ग्रा उपविजेता – शास. विज्ञान महा. दुर्ग
अनुष्ठा मिततल – 70 कि.ग्रा विजेता – श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डाॅं वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त प्रतियोगिता में दुर्ग अंतर्महाविद्यालयीन जूडो महिला, पुरूष टीम का चयन किया गया. उक्त चयनित खिलाडी अखिल भारतीय अंतर्विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग का प्रतिनिधित्व करेगें.

चयनित खिलाडियों को श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई. पी. मिश्रा जी, एवं श्री गंगाजली शिक्षण समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा जी ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

समारोह का संचालन डाॅ. एस.के. श्रीवास्तव एवं श्री विकास चंद्र शर्मा ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरूण द्विवेदी एवं विजय कुमार नाग थे. इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के क्रीड़ा अधिकारी अमरीक सिंह, डाॅं. रमेश त्रिपाठी, यशवंत देशमुख प्रतिभागी खिलाड़ी, प्राध्यापकगण राज किशोर पटेल, मीडिया कर्मी एवं विद्यार्थीगण इस अवसर पर उपस्थित थे.

Leave a Reply