• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में रक्तदान जागरूकता का आयोजन

Nov 13, 2022
Blood donation awareness at SSMV

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में रेड रिबन क्लब के अंतर्गत 1 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्यम रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत 18 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार झरना एवं संध्या को प्राप्त हुआ. द्वितीय पुरस्कार बसंती एवं ओमटा को प्राप्त हुआ. तृतीय पुरस्कार निकिता एवं सांत्वना पुरस्कार अंजली गिरी एवं प्रियंका को प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता के अंतर्गत 22 छात्र-छात्राओं ने पोस्टर तैयार किये जिसमें प्रथम पुरस्कार झरना ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार देवदत्त, तृतीय पुरस्कार अंशिका एवं सांत्वना पुरस्कार कृति को प्राप्त हुआ. निबंध प्रतियोगिता में 45 निबंध छात्र-छात्राओं के द्वारा लिखे गये जिसमें भी उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कारों से नवाजा गया. इस अवसर पर डाॅ. शिल्पा कुलकर्णी रेड रिबन की कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की एवं अपने जीवन में रक्तदान करने की प्रतिज्ञा दिलवाई.
महाविद्यालय की उप प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा ने कहा कि रेड रिबन के द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए उन्हें इस तरह के कार्यक्रम भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए एवं सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को बधाई दी.
इस कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायकों की भूमिका में श्री रवि आर्या (सीडीएसएल-आरपी), श्री तन्मय आर्या (बीएसई-आईपीएफ), रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक उप प्राचार्या डाॅ. अर्चना झा, डाॅ. अनिता पाण्डेय, निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक डाॅ. मालती साहू, डाॅ. श्रद्धा मिश्रा, उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डाॅ. शिल्पा कुलकर्णी एवं श्रीमती उज्जवला भोंसले का योगदान रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 85 विद्यार्थी शामिल रहे.

Leave a Reply