• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

भारदीय कालेज निकुम की एनएसएस इकाई ने भरदा में लगाया शिविर

Dec 28, 2022
Nikum College NSS camps in Village Bharda

निकुम, दुर्ग. स्व. पुकेश्वर सिंह भारदीय शासकीय महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने ग्राम भरदा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया. इसमें महाविद्यालय के 25 स्वयं सेवकों के साथ ही दों रासेयो प्रभारियों वेदप्रकाश ठाकुर एवं जीवंतिका ठाकुर ने भी हिस्सा लिया. सात दिवसीय शिविर के दौरान रासेयो स्वयं सेवकों द्वारा सामाजिक कार्य किये गये जिसमें साक्षरता, स्वच्छता, नारी शिक्षा, पोषण (स्वास्थ्य) आदि विषयों को शामिल किया गया.
बच्चों ने सुबह नारों के साथ प्रभातफेरियां निकालीं और गांव का सर्वे भी किया. प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी के बाद, पीटी, योग एवं देसी खेलकूद का आयोजन किया गया. बौद्धिक परिचर्चा के लिए जयंत सिन्हा, ओपी पाटिला, ओपी चन्द्रा, चन्दन गोस्वामी तथा महाविद्यालय के स्टाफ को आमंत्रित किया गया.
शिविर के समापन के दिन स्वयं सेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया. छत्तीसगढ़ केशकला बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. विशेष अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जनपद सदस्य टिकेश्वरी लाल देशमुख, राकेश हिरवानी, रूपेश देशमुख भी उपस्थित थे तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

Leave a Reply