• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर : द काॅलेज एनुअल फेस्ट’ का समापन

Dec 18, 2022
Hunar the annual fest comes to an end at SSMV

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में ‘हुनर 2022’ का आयोजन 12 दिसम्बर से 17 तक किया गया. 12 एवं 13 दिसम्बर को वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया गया. 14 दिसम्बर को तात्कालिक भाषण और वाद्-विवाद, हस्तकला प्रदर्शनी, एकल गीत एवं वाद यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 15 दिसम्बर को हमारा/मेरा नवाचार पर पावर पाईंट प्रजेन्टेशन तथा रूस यूक्रेन युद्ध पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य, युगल नृत्य, एवं समूह नृत्य का भी आयोजन किया गया. नृत्य प्रतियोगिता में युगल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुती शानदार रही. नृत्य में शास्त्रीय नृत्य, भक्ति एवं बालीवुड से लेकर छत्तीसगढ़ी के नृत्यों का ऐसा प्रदर्शन किया कि निर्णायकगण भी बिना थिरके नही रह सकें. इसी प्रकार पुष्प रंगोली प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
16 दिसम्बर को महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए सुरीली कुर्सी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान पर कु. मीना साहू, द्वितीय स्थान पर श्रीमती मंजु मिश्रा तथा तृतीय स्थान पर कु. हर्षा सिंह बैस रही. तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया. जिसके निर्णायक टीना खण्डेलवाल डाॅयरेक्टर आॅफ आई.एन.आई.एफ.डी. भिलाई, इंटिरियर डिज़ाईनर, सैल्फ मेड ब्राण्ड चोकोमेनिया, सोनिया श्रीवास्तव सेन्टर कोआडिनेटर आईएनआईएफडी रही.
फैशन शो में प्रथम स्थान पर दामेन्द्र कुमार साहू बी.काॅम अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान पर सोनल तिवारी बी.एड. प्रथम वर्ष, शोभा मिश्रा बी.ए. अंतिम तृतीय स्थान पर रही. स्टेण्डअप कामेडी में प्रथम स्थान पर एश्वर्य बी.एस.सी द्वितीय वर्ष, हिमांशु साहू बी.एड. प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर रहें. इसी प्रकार पर्रा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. कुमकुम एवं द्वितीय स्थान पर किरण साहू रही, सुपा सजाओं प्रतियोगिता में प्रियंका साहू बी.एस.सी. प्रथम स्थान एवं निकिता डी.एल.एड. द्वितीय स्थान पर रही. आज का कार्यक्रम पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, वेश-भूषा एवं पराम्परा को प्रदर्शित कर रहा था. ़़़़
महाविद्यालय की बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सोनल तिवारी को मिस शंकराचार्य एवं दामेन्द्र साहू बी.काम अंतिम को मिस्टर शंकराचार्य घोषित किया गया. कार्यक्रम बहुत ही सुरूचिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ अंत में अंतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सीडबाल भेंट कर सम्मानित किया गया. 17 दिसम्बर को सिरपुर को महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया.
महाविद्यालय के अकादमिक (डीन) डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने आभार प्रदर्शन किया कार्यक्रम का संचालन विधी शर्मा एवं तृप्ति बी.ए. ने किया.

Leave a Reply