• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन

Jan 2, 2023
Bhasha Utsav at SSMV under EBSB

भिलाई। 31 दिम्बर को श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत समूह द्वारा धोते बंधु कॉलेज के साथ भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन किया गया. यूजीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 30 प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया. ‘मेरी भाषा मेरा हस्ताक्षर’ एक अभियान चलाया गया था जिसकी वीडियो क्लिपिंग को प्रस्तुत किया गया.
मेरा भाषा मेरा हस्ताक्ष के तहत दी गई प्रस्तुति में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न भाषाओं में हस्ताक्षर तथा संदेश प्रेषित किए. साथ ही कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री वाकणकर मैडम के द्वारा भारतीय भाषाओं पर अन्य भाषाओं का प्रभाव एवं उनके द्वारा अपनाए गए शब्दों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इतिहास के विभागाध्यक्ष राज किशोर पटेल द्वारा भारतीय भाषा के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव उपस्थित थे उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भारतीय भाषा के विकास में सहयोगात्मक माना . उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा मैडम भी उपस्थित थी उन्होंने भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत ’मेरी भाषा मेरा हस्ताक्षर’ अभियान में अपनी भाषा में हस्ताक्षर करने एवं अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र भाषा को और आगे बढ़ाने एवं हिंदी भाषा पर गर्व करने हेतु हमें प्रोत्साहित किया.
कार्यक्रम का संचालन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापिका शिक्षा विभाग ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन माइक्रोबायोलाजी विभाग का सहायक प्राध्यापिका रचना तिवारी ने किया.
इस कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ राहुल मेने, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब’ की समन्वयक पूर्णिमा तिवारी, सहायक प्राध्यापिका शिक्षा विभाग तथा कम्प्यूटर विभाग की सहायक प्राध्यापिकापूनम यादव एवं भौतिकी विभाग की सहायक प्राध्यापिका हर्षा सिंह बैस उपस्थित रहीं.

Leave a Reply