• Sat. May 4th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में सिंफनी-23का भव्य आयोजन संपन्न

Jan 9, 2023
Symphony -23 in Confluence College comes to an end

राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कॉलेज द्वारा सिंफनी 2022, 23 के माध्यम से अंतर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समूह नृत्य, एकल नृत्य, एकल गायन जैसे विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह आयोजन जिले भर के उन विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना है जिनके अंदर प्रतिभा, सांस्कृतिक एवं संस्कृति प्रतिभा को छिपाए हुए हैं. इस मंच से न केवल उनकी कला निखरती है बल्कि औरों को भी इसका लाभ मिलता है.
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जितेंद्र मुदलियार युवा आयोग अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता नवाज खान, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिथि गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, पारी कला सरपंच मालती ज्ञानदास रामटेके, महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल, डॉ मनीष जैन, आशीष अग्रवाल, प्राचार्य डॉ रचना पांडे, प्राचार्य रूबी डॉन नर्सिंग, की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो.विजय मानिकपुरी, रूपेश चौबे, सुधीर मिश्रा ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ही यह आयोजन किया गया है, मुख्य अतिथि श्री मुदलियार ने कहा संस्था में यह कार्यक्रम आयोजित किया जिससे राजनांदगांव गौरवान्वित हुआ है विद्यार्थियों के लिए यह एक अवसर के रूप में निश्चित ही मील का पत्थर साबित होगा.
कार्यक्रम अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना सराहनीय पहल है. विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल ठाकुर जिला पुलिस अधीक्षक ने सिंफनी जैसे कार्यक्रम के आयोजन से विद्यार्थियों में उत्साह वर्धन हेतु आवश्यक होती है और इस प्रकार के आयोजनों से ही विद्यार्थियों की प्रतिभा समाज में निखर कर बाहर आती है जो सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर करता है .
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया साथ ही साथ प्राचार्य रूबी डॉन और अतिथियों के माध्यम से सरस्वती वंदना एवं सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ श्री गणेश स्तुति के माध्यम से करते हुए, महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में समन्वय और टीम की आवश्यकता होती है जिसका उदाहरण महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों द्वारा स्थापित किया गया मेरी शुभकामनाएं आयोजन कर्ताओं को है.
आयोजन में समूह नृत्य में प्रथम जे. एल .एम. गायत्री विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम नगद पुरस्कार ₹5000 उपहार प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान जे.एम.जे.नवजीवन स्कूल राजनांदगांव ₹3000 नगद प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह , तृतीय स्थान गायत्री विद्या मंदिर राजनांदगांव 2000 एवं प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह. एकल नृत्य सभ्यता सोनी ,प्रथम युगांतर पब्लिक स्कूल 2000 रु.द्वितीय आद्यया मानकर नीरज पब्लिक स्कूल 1500रु. ,देवांशी भू आर्य ,तृतीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल ₹1000.
एकल नृत्य एकल गायन में प्रथम विवेक जैन स्वामी आत्मानंद स्कूल ₹2000 रु., द्वितीय आरिका व्हाइटनर मेमोरियल स्कूल 1500 रु, तृतीय तानिया सोनकर जेएमजे स्कूल ₹1000 रु. प्राप्त किए .
सिंफनी 2022 आयोजन में विशेष आकर्षण का केंद्र राजनांदगांव जिले में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ की उपस्थिति सम्मानित करने हेतु एवं राजनांदगांव जिले के पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया .
निर्णायक के रूप में समीर भट्टाचार्य लोक कलाकार रायपुर, सुरेश यादव रंगकर्मी एवं लोक कलाकार ,सुनील बसोड़ जस गीत गायक, डॉ.आकांक्षा विश्वकर्मा खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय, प्रो.शरद तिवारी भिलाई रहे .
जूरी सदस्य के रूप में निर्णायक हेतु प्रो.राजकुमारी दुबे ,कमला देवी महाविद्यालय, डॉ नीलू श्रीवास्तव दिग्विजय महाविद्यालय, डॉ अनीता शंकर दिग्विजय महाविद्यालय ,हिमांशु वैष्णव प्रसिद्ध ,गायक, क. गीतांजलि साहू सुप्रसिद्ध गायिका ,धम्मे मुखर्जी केंद्रीय विद्यालय ,तरुण गड़पायले संगीतकार,ओम प्रकाश साहू प्रसिद्ध बांसुरी वादक ,प्रो.वीरेंद्र बहादुर सिंह भिलाई प्रो.अरुण चौधरी दिग्विजय महाविद्यालय सहित अनेक कला क्षेत्र में रुचि रखने वाले निर्देशक एवं मार्गदर्शक की उपस्थिति रही गायन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राग म्यूजिक अकैडमी रायपुर और संगीत सरिता राजनांदगांव के द्वारा कवर सॉन्ग का अवसर उपलब्ध कराने पुरस्कृत एवं मौके दिया जाएगा.

Leave a Reply