• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शंकराचार्य महाविद्यालय में विवेकानंद जयंती पर अनेक प्रतियोगिताएं

Jan 23, 2023
Vivekanand Jayanti observed in SSMV

भिलाई. श्री शंकराचार्य महाविद्यालय एवं विवेकानंद यूथ सर्कल के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा महोत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्वयं सेवकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था – युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद. प्रतियोगिता में 30 स्वयं सेवकों ने प्रतिभागिता दी. निबंध प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ जयश्री वाकणकर विभागाध्यक्ष कला संकाय एवं डॉ मालती साहू शिक्षा विभाग रहे. प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया. युवा महोत्सव के इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था “स्वामी विवेकानंदजी के राष्ट्रवाद पर प्रेरक विचार’. इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉ अनीता पांडे विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग एवं कंचन सिन्हा सहायक प्राध्यापक शिक्षा विभाग उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता मेंप्रतिभागियों में प्रथम प्रीति वर्मा बीकॉम फाइनल ईयर, द्वितीय निकिता डीएलएड प्रथम वर्ष और मुस्कान वर्मा डीएलएड प्रथम वर्ष एवं तृतीय अरुण कुमार बी.एड. प्रथम सेमेस्टर पुरस्कार इसी क्रम में विवेकानंद पर पेंसिल आर्ट के द्वारा चित्र बनाने की प्रतियोगिता रखी गई इसमें भी प्रथम देवदत्त पटेल, बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय मुस्कान वर्मा डीएलएड प्रथम वर्ष और खुशबू गुप्ता बीएड चतुर्थ सेमेस्टर एवं तृतीय पुरस्कार ओमता सिंह डीएलएड प्रथम वर्ष को दिए गए. इस चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ वीके सिंह एवं डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग उपस्थित रहे. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने विवेकानंद के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखें एवं स्वयंसेवकों को उनके व्यक्तित्व के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय के डीन अकादमिक डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने स्वयं सेवकों को शुभकामनाएं दी और स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरक प्रसंगों के बारे में बताया. इस अवसर पर विवेकानंद यूथ सर्कल, दुर्ग के अध्यक्ष कुमार विक्रांत मिश्रा ने भी स्वयं सेवकों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में विवेकानंद यूथ सर्कल दुर्ग के देशदीपक सिंह भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई 1 के कार्यक्रम अधिकारी विकास चंद्र शर्मा एवं इकाई 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिल्पा कुलकर्णी ने स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता में सुधा मिश्रा एवं उज्जवला भोसले ने सहभागिता दी.

Leave a Reply