• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

हाथ धुलाकर एवम् क्रिमी नियंत्रण की दवाई खिलाकर किया गया जागरूक

Feb 14, 2023
Deworming Day observed by Confluence College

राजनांदगांव. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शास.माध्यमिक विद्यालय पारी कला में कॉन्फ्लूंस कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एक्सटेंशन गतिविधि एवं बेस्ट प्रेक्टिस सेल द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिए कराया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रो.विजय मानिकपुरी ने बताया कि स्कूल में बच्चों को दवा देने का लक्ष्य बच्चे को क्रीमी जैसे गंभीर संक्रमण से बचाना एवं दूर रखना है जिससे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवाई खिलाई जाती है.

कृमि नियंत्रण की दवाई से बच्चों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है पेट में कीड़े होने पर बार बार पेट में दर्द होना,जैसे प्रमुख लक्षणों को बताकर हाथ धुलाई करवाया गया तथा स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया गया l
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने बताया कि दवा तो तुरंत काम करना शुरू कर देता है लेकिन सभी कीड़ों को मारने में कई दिन लग जाते हैं,दवा लेना महत्वपूर्ण भी है इसीलिए एन.एस.एस. द्वारा दवाई वितरण एवं हाथ धुलाई करवाया गया l
प्रीति इंदौरकर विभागाध्यक्ष शिक्षा ने जन जागरूकता अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालाl
महाविद्यालय के डायरेक्टर श्री संजय अग्रवाल,श्री आशीष अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन से लोगों में क्रीमी के प्रति गंभीरता तथा उसके संक्रमण को दूर हटाने में महत्वपूर्ण योगदान इस प्रकार के आयोजन से दिखाई देगा आयोजन में पारीकला के महिला समूह,आम नागरिक तथा विद्यालय के शिक्षक ,विद्यार्थी एवं एन.एस.एस.के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रहीl

Leave a Reply