• Wed. May 22nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

महापौर की पहल से बुजुर्ग को मिला वाकर, खिल उठा चेहरा

Mar 15, 2023
Old Man gets new crutches

भिलाई. महापौर नीरज पाल के प्रयत्न से एक बुजुर्ग व्यक्ति जो चलने में असहाय था उसे वाकर मिल गया है जिसके चलते, उन्हें आने जाने में अब परेशानी नहीं होगी। दरअसल जब महापौर नीरज पाल अपने कार्यालय से निकल रहे थे उसी दौरान बाहर उनकी मुलाकात बुजुर्ग डीपी तिवारी से हुई. कारण पूछे जाने पर बुजुर्ग ने बताया कि वॉकर टूट जाने की वजह से उन्हें चलने में तकलीफ हो रही है। महापौर ने तत्काल समाज कल्याण विभाग को जानकारी दी और बुजुर्ग को नया वाकर मिल गया।
बुजुर्ग ने महापौर को बताया था कि कहीं भी आने-जाने में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाकर इतना क्षतिग्रस्त हो चुका है कि अब उसकी मरम्मत भी नहीं हो पा रही है। इतना सुनते ही महापौर ने निगम के समाज कल्याण विभाग को बुजुर्गों की सहायता के लिए आवश्यक निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को तत्काल वाकर उपलब्ध कराया गया। वाकर मिलते ही बुजुर्ग व्यक्ति के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने सहायता के लिए महापौर का आभार व्यक्त किया। जब बुजुर्गों को वाकर प्रदान किया गया तो इस दौरान वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा भी मौजूद थे।

Leave a Reply