• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

कांफ्लूएंस कालेज में टीकाकरण की आवश्यकता पर व्याख्यान

Apr 28, 2023
Vaccination Awareness Programme in Confluence College

राजनांदगांव. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आइक्यूएसी, यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण दिवस पर महत्वपूर्ण व्याख्यान कराया गया रा.से.यो.कार्यक्रम अधिकारी, प्रो.विजय मानिकपुरी ने कहा कि भारत में टीकाकरण का इतिहास बहुत पुराना है जैसी महामारी के बीच वैक्सीनेशन की क्या अहमियत रही यह हम सब अच्छी तरह से समझ सकते हैं आज भी कोविड का टीकाकरण अभियान जारी है।
प्राचार्य डॉ.रचना पांडे ने कहा भारत में पोलियो,चेचक जैसी बीमारियों महामारी का रूप ले चुकी है और इनसे निजात दिलाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है इसलिए कॉलेज में टीकाकरण पर व्याख्यान रखा गया जिससे इसकी महत्ता एवं उपयोगिता को समझा जा सके।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता मिस प्रियंका (ट्विटर, कॉन्फ्लुएंस कॉलेज,नर्सिंग)ने कहा कि वैक्सीन वायरस और बैक्टीरिया से हमारा बचाव करते हैं और हमें गंभीर बीमारियों से बचाते हैं लोगों को टीकाकरण का मतलब समझाने के उद्देश्य आवश्यक है इसलिए वैक्सीनेशन डे मनाया जा रहा है टीकाकरण संक्रामक रोग से बचाने के लिए सिस्टम को आर्टिफिशियल रूप से एक्टिव करने का एक तरीका है वैक्सीन मानव शरीर के लिए जरूरी तत्व है यही कारण है कि एक बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से ही उसे वैक्सीन लगना शुरू हो जाता है इस प्रकार की जरूरी जानकारी दी गई महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ.मनीष जैन ने कहा कि वैक्सीन की महत्ता और उसकी जरूरत को दर्शाने के लिए ही इस प्रकार के अभियान चलाया जाते हैं हम सभी जानते हैं पोलियो कार्यक्रम की सफलता के बाद भारत में टीवी और टीटनेस जैसी गंभीर बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण कार्य शुरू किया ऐसे जानकारियों से लोगों में जागरुकता आएगी व्याख्यान में बीएड के विद्यार्थी एवं अध्यापकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply