• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

तृतीय खेलो इंडिया में शामिल होंगे हेमचंद यादव विवि के 23 खिलाड़ी

May 23, 2023
23 players to represent HYU in Kehlo India

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के 23 खिलाड़ी तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में हिस्सा लेंगे. यह आयोजन उत्तरप्रदेश में 23 मई से 03 जून तक आयोजित किये जा रहे हैं. इसमें महिला कब्ड्डी के 12 खिलाड़ी, बैडमिंटन पुरुष के 6 खिलाड़ी, महिला भारोत्तोलन के 2 खिलाड़ी, तीरंदाजी पुरुष के 1 खिलाड़ी, एथलेटिक्स महिला-पुरुष के 2 खिलाड़ी हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.
खेल संचालक डा दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन अखिल भारतीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के खेलो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधारपर किया गया. ये सभी खिलाड़ी तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में शामिल होंगे. इसके लिए मेजबान उत्तर प्रदेश के नोएडा, वाराणसी, गोरखपुर एवं लखनऊ शहरों का चयन किया गया है.
सबसे पहले दुर्ग की महिला कब्ड्डी टीम 23 मई से 27 मई तक एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जीबी नगर (नोएडा) के इंडोर होल में प्रदर्शन करेगी. इस टीम में छाया, पूनम, संतोषी, संगीता, कामिनी, शालिनी, वैशाली, भावना, हिना पात्रो, प्रियंका कुमारी, त्रिवेणी, पी. कल्याणी के साथ टीम कोच डॉ. नीता एस नायर शामिल हैं.
बैडमिंटन (पुरुष) 29 मई से 02 जून तक बीबीडी बैडमिंटन एकेडमी (लखनऊ) के इंडोर हॉल में प्रदर्शन करेंगे. इस टीम में शिशिर, आदित्य दास, आर्यन शर्मा, जसमीत सिंह, उग्गास विश्वास, सत्यनारायण के साथ टीम कोच कैलास नारायण वर्मा होंगे.
तीरंदाजी की टीम 29 मई से 02 जून तक बीबीडी यूनिवर्सिटी (लखनऊ) के क्रिकेट ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे, इस टीम में शुभम दास के साथ टीम कोच राहुल साहू होंगे.
एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ी 29 मई से 31 मई तक गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के एथलेटिक्स ग्राउंड में प्रदर्शन करेंगे. इस टीम में रूखमणी साहू, ओमकार वर्मा के साथ टीम कोच सुदर्शन सिंह होंगे.
भारोत्तोलन की टीम जीबी यूनिवर्सिटी नोएडा के इंडोर हॉल में 30 मई से 03 जून तक प्रदर्शन करेगी. इस टीम के साथ ज्ञानेश्वरी यादव, विना ठाकुर के साथ टीम कोच अजय लोहार रहेंगे.
इस पूरी टीम के यूनिवर्सिटी कंसर्ल्ट मैनेजर डॉ. दिनेश कुमार नामदेव जो हेमचंद यादव विश्विद्यालय दुर्ग के खेल संचालक है वे विश्विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने हेतु साथ मे पूरी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. तृतीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल में चयनित हुवे सभी खिलाड़ियों और टीम कोच,मैनेजर को विश्विद्यालय परिवार की ओर से विश्विद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. अरुणा पलटा ने विश्वविद्यालय खेल विभाग एवम सभी को बधाई तथा शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही विश्विद्यालय के कुलसचिव – भूपेंद्र कुलदीप एवं अन्य अधिकारीगण जो एकेडमी विभाग से डॉ. सुमित अग्रवाल, डीएसडब्लू डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डीसीडीसी विभाग से डॉ. प्रीता लाल, प्रशाशन व स्थापना विभाग से दिग्विजय साहू, गोपनीय विभाग से डॉ. राजमणि पटेल जी के द्वारा भी सभी खिलाड़ियों एवं टीम कोच,मैनेजर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.

Leave a Reply