• Mon. May 13th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई में जागरूकता अभियान

May 16, 2023
NCC cadets of SSMV awareness rally

भिलाई। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग के तहत 37 एनसीसी बटालियन दुर्ग के तत्वाधान में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई के एनसीसी कैडेट्स द्वारा परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग पर शपथ दिलाई गई. इस उपलक्ष्य में कैडेट्स द्वारा जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया. यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से जुनवानी चौक तक आयोजित की गयी. इसका मुख्य उद्देश्य परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग तथा विश्व कल्याण हेतु प्रचार-प्रसार करना था.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि परमाणु-ऊर्जा का एक बड़ा स्रोत है जो ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में सहायक है. भविष्य में यह कोयला और तेल जैसे मौजूदा ऊर्जा-उत्पादक संसाधनों का स्थान ले सकती है.
महाविद्यालय के डीन (अकादमिक) डाॅ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की. इस कार्यक्रम में 36 कैडेट्स ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन डाॅ. के.जे. मण्डल और ले. उज्जवला भोंसले ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Leave a Reply