• Mon. May 6th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

बोर्ड परीक्षाओं में रुंगटा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

May 16, 2023
RPS students shine in Board Exams

भिलाई। नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था संजय रुंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय का सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम रहा जिनमें छात्र भव जैन ने 91.67% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर अपना नाम अंकित करवाया. सभी विद्यार्थियों के उत्तम परीक्षा परिणाम से छात्रों, अभिभावकों, स्कूल प्रबन्धक सहित शिक्षकों में भी खुशी की लहर दौड़ गई. कक्षा 12 के नतीजे भी 23 मई को ही घोषित किए गए. 10वीं की तरह 12 के भी विद्यार्थियों ने बाजी मारी. रुजुल अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 94.5%प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है.
एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक एवं विद्यार्थियों का आपसी सहयोग एवं कड़ी परिश्रम ही रंग लाई. विद्यार्थियों ने इतना अच्छा परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
आरपीएस के प्राचार्य जगदीश धामी ने छात्रों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह के उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए छात्रों और शिक्षकों के बीच इसी भावना के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद एवं प्रयास करेंगे. वाइस प्रिंसिपल दीप्ति सिंह ने भी छात्रों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply