• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद कालेज में प्लेसमेंट से खिले चेहरे, प्रणव को 8.5 लाख का पैकेज

Jun 26, 2023
Pranav of SSSSMV Bags 8.5lac package

भिलाई. स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र प्रणव साहू का बायजुस में बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के रूप में आठ लाख पचास हजार सालाना पैकेज में चयन हुआ है. स्नातक स्तर पर बीबीए में छत्तीसगढ़ स्तर पर यह उच्चतम पैकेज है. प्रणव साहू प्रारंभ से प्रतिभावान व एनएसएस में काफी सक्रिय रहे. उन्होंने बताया महाविद्यालय में समय-समय पर साक्षात्कार की तैयारी व्यक्तित्व विकास के लिये अतिथि व्याख्यान व वैल्यू एडेड कोर्स कराये जाते है जिससे आत्मविश्वास आता है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय में आयोजित पर्सनाल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम को दिया.
प्रणव साहू की इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग महाविद्यालय की सीओओ डॉ. मोनिषा शर्मा, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, प्रबंधन विभागाध्यक्ष खुशबू पाठक व महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने प्रणव साहू की उपलब्धि पर बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Leave a Reply