• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

एमजे कालेज में “अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस” पर पोस्टर स्पर्धा का आयोजन

Aug 14, 2023
Poster competition on Youth Day at MJ College

भिलाई। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर 12 अगस्त को एमजे कालेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग, साइंस एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग तथा कम्प्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. श्रेष्ठ 8 पोस्टरों को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया गया. एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर एवं प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे ने निर्णायकों की भूमिका अदा की.
प्रथम पुरस्कार बीकॉम प्रथम वर्ष की पलक पाण्डेय को, द्वितीय पुरस्कार बीकॉम द्वितीय वर्ष की ईशा तिवारी तथा तृतीय पुरस्कार बीएससी बायोटेक की मधुरिमा डहरिया को प्रदान किया गया. बीकॉम प्रथम वर्ष के ऋषभ को प्राचार्य का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया. ये सभी पुरस्कार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रतिभागियों को प्रदान किये जाएंगे.
सभी विजेताओं को उप प्राचार्य डॉ श्वेता भाटिया, वाणिज्य एवं प्रबंधन के एचओडी विकास सेजपाल, स्नेहा चन्द्राकर, अजय वर्मा, दीपक रंजन दास एवं विशाल सोनी, विज्ञान संकाय की एचओडी सलोनी बासु, कम्प्यूटर साइंस के एचओडी प्रवीण कुमार, रजनी सिंह, प्रीति देवांगन, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Leave a Reply