• Sun. May 19th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

राजनांदगांव में खुल रही अमरकंटक के कल्याण आश्रम की शाखा

Aug 3, 2023
Amarkantak Ashram opens branch in Rajnandgaon

दुर्ग। अमरकंटक स्थित कल्याण आश्रम के प्रमुख बाबा कल्याणदास के नेतृत्व में राजनांदगांव में बसंतपुर डोंगरगांव रोड पर कल्याण आश्रम की एक और शाखा स्थापित की जा रही है। कल्याण बाबा आश्रम के द्वारा इससे पूर्व अमरकंटक एवं अलमोड़ा स्थित डोल आश्रम में भी समाज हित के अनेक अनुकरणीय कदम उठाये गये है। यह जानकारी देते हुए कल्याण बाबा के परम शिष्य श्री सारडा तथा साइंस काॅलेज, दुर्ग के प्राध्यापक, डाॅ. अनिल कश्यप ने बताया कि राजनांदगांव में निर्मित होने जा रहे कल्याण सेवा आश्रम में पंचदेव एवं श्रीयंत्र उपासना केन्द्र, आचार्य पीठ, अखण्ड, अग्नि, सत्संग कथा प्रवचन भवन एवं संतों के निवास की समुचित व्यवस्था रहेगी।
डाॅ. कश्यप के अनुसार कल्याण सेवा आश्रम में गौशाला के साथ-साथ अनाथ बालिकाओं को जीवन-यापन एवं अध्ययन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। कालान्तर में सभी के लिए निःषुल्क चिकित्सालय की स्थापना भी प्रस्तावित है। डाॅ. कश्यप ने बताया कि दुर्ग, भिलाई में परमपुज्य कल्याण बाबा के प्रमुख षिष्यों चाटर्ड एकाउन्टेट, सुनील कष्यप, कल्याण महाविद्यालय के डाॅ. हरिश कश्यप, साइंस काॅलेज के प्राचार्य, डाॅ. आर. एन. सिंह तथा साइंस काॅलेज के पूर्व प्राचार्य, डाॅ. जी. डी. साव एवं साइंस काॅलेज की प्राध्यापक, डाॅ. अनुपमा कष्यप एवं जामुल काॅलेज की डाॅ. शशि कश्यप ने अह्म नागरिकों एवं बाबा के भक्तों से अपील की है कि वें निर्माणाधीन आश्रम में उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाये।

Leave a Reply