• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

साइंस कॉलेज दुर्ग में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया

Aug 8, 2023
Environment Day in Science College Durg

दुर्ग। विश्वनाथ यादव तामस्कर स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एरेड क्रॉस सोसाइटी तथा वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रकृति और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ अनुपमा अस्थाना ने कहा कि हमें पूरे विश्व को प्रदूषण से मुक्त रखना है इसके लिए हमें हमेशा तत्पर होना पड़ेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को विश्व प्रकृति संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बहुत से प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ के पद्मावती ए डॉ आर एस सिंहए डॉ विजय लक्ष्मी नायडूए राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो जनेंद्र कुमार दीवानए रेड क्रॉस प्रभारी मोतीराम साहू इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में इस अवसर पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में करंज नीम तथा अमरूद जैसे पौधों का रोपण भी किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयं सेवकों में मृदुलए सतेकए खुमेंद्रए तथा वानस्पति शास्त्र के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply