• Tue. May 7th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Sep 22, 2023
Debate on peace day at DSCET

खपरी, दुर्ग। देव संस्कृति कॉजेल ऑफ एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी में अन्तर्राष्ट्रीय शांति दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ममता दुबे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी. प्रतियोगिता का विषय था भारत के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय शांति हेतु किये गये कार्य कितना सार्थक है. पक्ष समूह में दीक्षा नायक, मीना सिन्हा, डी. राजन, रीना मानिकपुरी, आकांक्षा का प्रदर्शन अच्छा रहा.

विपक्ष समूह में एम. डी. अफजल, मेघा टंडन, तन्नू साहू, भूमिका, उर्वर्शी, पूनम साहू का प्रदर्शन अच्छा रहा, जो कि बी. ए. एवं बी. काम प्रथम वर्ष के प्रतिभागी थे जिन्होंने बढ़-चढ़कर अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया जिसमें पक्ष प्रथम स्थान पर रहे। यह कार्यक्रम शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष ज्योति पुरोहित के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस प्रभारी प्रीति जंघेल द्वारा समपन्न किया गया। जिसमें महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गई और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसमें समस्त स्टॉफ तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें रीना मानिकपुरी, वर्षा शर्मा, चित्ररेखा रघुवंशी, वंदना कोसरे, धनेश्वरी साहू, प्रिंयका पाण्डेय, आफरीन, बबीता सिंह, हरनूर कौर आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply