• Thu. May 9th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गणेश चतुर्थी पर एमजे कालेज ने फील परमार्थम में की सेवा

Sep 27, 2023
MJ College serves inmates of Feel Parmarthanm

भिलाई। एमजे कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ एवं एनएसएस इकाई ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में फील परमार्थम वासियों की सेवा की. एमजे समूह की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के नेतृत्व में गया दल पहले संध्या आरती में सम्मिलित हुआ और फिर आश्रमवासियों को भोग एवं मिष्ठान्न का वितरण भी अपने हाथों से किया.

एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे रासेयो कार्यक्रम अधिकारी शकुन्तला जलकारे, एमजे क़ॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य प्रो. डैनियल तमिलसेलवन एवं फार्मेसी कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ राहुल सिंह एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गायत्री देशलहरे, एडमिन स्टाफ मेघा मानकर एवं स्टाफ के अन्य सदस्य इसमें शामिल हुए.

फील परमार्थम सेवाभावी युवाओं द्वारा संचालित एक संस्थान है जहां सड़कों पर भटक रहे लावारिस लोगों को लाकर उनकी सेवा की जाती है. ऐसे लोगों के भोजन, आवास एवं चिकित्सा की व्यवस्था करने के अलावा वे इन लोगों के घरवालों का पता लगाकर उन्हें वापस घर भेजने का भी प्रयास करते हैं. फील परमार्थम के इस सेवा कार्य में एमजे कालेज यथासंभव सहयोग करता है.

Leave a Reply