• Mon. May 20th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

स्वरूपानंद महाविद्यालय में इंटैक की चित्रकारी कार्यशाला प्रारंभ

Oct 12, 2023
Art Workshop by INTACH at SSSSMV

भिलाई। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) की चित्रकारी कार्यशाला आज स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्रारंभ हुई. बस्तर के चित्रकार अरुण कुमार हालदार ने विद्यार्थियों को मधुबनी आर्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. दो दिवसीय इस कार्यशाला के दूसरे दिन विद्यार्थियों को भित्ति चित्रों के बारे में बताया जाएगा.
इस कार्यशाला में 8 विद्यालयों के लगभग 56 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी. इनमें आमदी नगर विद्यानिकेतन, डीएवी स्कूल सेक्टर-2, डीएवी स्कूल हुडको, डीपीएस भिलाई, इंदु आईटी स्कूल, तुलाराम आर्य कन्या विद्यालय दुर्ग, शासकीय हाईस्कूल रूआबांधा तथा एसडीबी स्कूल भिलाई के विद्यार्थी शामिल थे. विद्यार्थियों ने पहले दी गई आकृति को स्केच किया और फिर उसमें रंग भी भरे.
इस अवसर पर स्वरूपानंद कालेज की प्राचार्य एवं इंटैक दुर्ग-भिलाई अध्याय की संयोजिका डॉ हंसा शुक्ला, इंटैक की विद्या गुप्ता, रविन्द्र खण्डेलवाल तथा कांति भाई सोलंकी, दीपक रंजन दास भी उपस्थित थे.

Leave a Reply