• Fri. May 3rd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

जेएलएन में बॉयोकेमेस्ट्री की ऑन लाइन रिपोर्टिंग शुरू

Nov 7, 2014

subodh hirenभिलाई। बीएसपी के सीईओ एस चन्द्रसेकरन ने जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के ऑन लाइन रिपोर्टिंग सुविधा का शुभारंभ किया। निदेशक प्रभारी (एमएचएस) डॉ सुबोध हिरेन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर ईडी एमएम आर के नेहरु, ईडी आईसी प्रोजेक्ट एसबी जगदाले, ईडी पीएण्डए एलटी शेरपा, ईडी रावघाट माइंस पी के सिन्हा एवं ईडी एफएंडए एन के कपिला विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा जेएलएन चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य सेवाए के निदेशकगण डॉ शैलेन्द्र जैन, डॉ अशोक घोरपड़े, डॉ महिप भल्ला एवं डॉ एम के द्विवेदी भी उपस्थित थे।
डॉ हिरेन ने कहा कि ऑन लाइन रिपोर्टिंग भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों द्वारा उनके बॉयोकेमेस्ट्री रिपोर्ट को ई-सहयोग के माध्यम से देखा जा सकता है। ऐसे रोगियों को जिनके पास बीएसपी की इन्ट्रानेट सुविधा नहीं है, उनके लिए जल्द ही एक केन्द्रीय काउंटर बनाया जा रहा है। आईसीयू एवं वार्ड के अंत: रोगियों की रिपोर्ट भी उनके त्वरित उपचार एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए देखी जा सकेगी। यह प्रणाली सी एंड आईटी विभाग के द्वारा बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के सहयोग से आतंरिक संसाधनों से विकसित की गई है।
समारोह में चिकित्सालय के संयुक्त निदेशकगण डॉ सुजाता हिरेन, डॉ ए एच खान, डॉ जी मालिनी, डॉ व्ही के बंसल, डॉ संजय द्विवेदी, डॉ मीना जैन, डॉ कीर्ति भाटिया, डॉ एम रविन्द्रनाथ, डॉ प्रमोद बिनायके, डॉ अन्नपूर्णी, डीजीएम (सी एंड आईटी) अरूण कुमार, समीर गुप्ता एवं श्रीमती सुमिता डे, डीजीएम (एम एंड एस) राकेश कुमार, डीजीएम (चिकित्सा प्रशासन) ए बी अनॉल्र्ड, वरिष्ठ उप निदेशकों डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ राजीव पाल, डॉ उदय कुमार, एजीएम (कार्मिक-चिकित्सा) श्रीमती सोनम भारद्वाज, एजीएम (एस एंड ए) विशाल शुक्ला, एजीएम (प्रशासन) संजय कुमार एवं अन्य डॉक्टर्स सहित चिकित्सा विभाग के पैरामेडिकल कर्मचारीगण उपस्थित थे। संयुक्त निदेशक तथा एचओडी बॉयोकेमेस्ट्री विभाग डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply