• Wed. May 8th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

शिक्षकों ने सीखी प्रयोगशाला की तकनीक

Nov 9, 2014

science collegeभिलाई। साइंस कॉलेज दुर्ग में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में स्कूली शिक्षकों को प्रयोगशाला विधि एवं तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षक अब इसी तकनीक से स्कूल में बच्चों को प्रेक्टिकल कराएंगे। कार्यशाला में शिक्षकों की प्रदर्शन के आधार ग्रेडिंग भी की गई। जैव प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व साइंस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में ऐसी तकनीकों के बारे में बताया गया, जिससे बच्चों को आसानी से समझ आ सके। कार्यशाला में नैनो पार्टिकल्स बनाना, दूध से प्रोटिन निकालना, जैव रासायनिक प्रयोग, डीएनए देखना, क्रोमोसोम सहित अन्य जानकारियां दी गईं। कार्यशाला के आयोजक डॉ. अनील श्रीवास्तव ने बताया कि फीडबैक में ज्यादातर शिक्षकों ने और सीखने की इच्छा जताई। शिक्षकों को प्रदर्शन के आधार पर गे्रड दिए गए। कार्यशाला में जिले के 75 स्कूलों के विज्ञान संकाय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कलेक्टर आर शंगीता, जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा, बीईओ डॉ. केडी राव, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशील चंद्र तिवारी, प्रो. अनील श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने भागीदारी दी।

Leave a Reply