• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

प्रो. डी एन शर्मा को ‘विज्ञान रत्न’ अवार्ड

Dec 16, 2014

Prof. DN Sharma, Vigyan Ratna Awardभिलाई। भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी संचार परिषद् के सहयोग से साइंस सेंटर, मध्य प्रदेश द्वारा भोपाल में आयोजित 22 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जैव-रसायन विभाग के अध्यक्ष प्रो डी एन शर्मा को वर्ष 2014 के ‘विज्ञान रत्न’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रो शर्मा को विज्ञान के लोकव्यापीकरण, विज्ञान शिक्षण-प्रशिक्षण, अंध श्रद्धा उन्मूलन तथा जनस्वास्थ्य के क्षेत्र में लम्बे समय से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। >>>भारत सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निदेशक व वैज्ञानिक डा आर गोपीचन्द्रन, मध्य प्रदेश के विज्ञान सलाहकार व मध्य प्रदेश विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद् के महानिदेशक डा पी के वर्मा तथा साइंस सेंटर के सचिव डा अरुण भार्गव ने प्रो शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि विज्ञान रत्न सम्मान पूर्व में सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो यशपाल, सागर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा ई डब्ल्यू डी वेस्ट, तथा रक्षा अनुसन्धान एवं विकास स्थापना (रक्षा मंत्रालय) के पूर्व निदेशक डा पी के रामचंद्रन तथा सागर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के संस्थापक अध्यक्ष डा भवालकर को प्रदान किया जा चुका है। इस अवसर पर साइंस सेंटर की राज्य समन्वयक संध्या वर्मा, बंसल उच्च शिक्षण संस्थाओं के समूह व एटीपीआई मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सुनील बंसल, वैज्ञानिक डा एन के तिवारी, नागपुर के लोक विज्ञान प्रशिक्षक सुरेश अग्रवाल सहित प्राध्यापक, शिक्षक तथा 300 से अधिक बाल वैज्ञानिक उपस्थित थे।

Leave a Reply