• Sun. May 5th, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

गरीबों के आवास पर स्वार्थियों का कब्जा

Jan 17, 2015

seeta sahu, bhilai-3भिलाई-3। गरीबों के लिए शासकीय योजनाओं के तहत निर्मित आवासों पर स्वार्थी तत्वों का कब्जा हो गया है। एक तरफ जहां जरूरतमंदों को षडयंत्रपूर्वक उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ भाई-भतीजावाद के चलते अपात्र लोगों का इन आवासों पर कब्जा हो गया है जो इन्हें किराए पर चला रहे हैं। उक्त आरोप लगाते हुए भिलाई-3-चरोदा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सीता साहू ने कहा कि जल्द ही आवंटियों का स्पॉट वेरीफिकेशन किया जाएगा ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 135 वाम्बे आवास और 31 अटल आवास हैं। इनके आवंटन के लिए 410 आवेदन आए थे। इनमें से 268 को षडयंत्रपूर्वक अपात्र घोषित कर दिया गया है और अब बचे हुए आवेदनों में लाटरी सिस्टम अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि लाटरी सिस्टम से ही आवासों का आवंटन किया जाना है तो इसमें सभी 410 आवेदनों को शामिल करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इन आवासों में से उमदा में 50, चरोदा में एक और भिलाई-3 में 11 आवासों का आवंटन किया जाना है।

Leave a Reply