• Thu. May 2nd, 2024

Sunday Campus

Health & Education Together Build a Nation

दुर्ग साइंस कालेज में नो पॉलीथीन की शपथ

Jan 24, 2015

durg science collegeदुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कार स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में पॉलीथीन का प्रयोग न करने संबंधी शपथ समूचे महाविद्यालय परिवार ने ली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशीलचन्द्र तिवारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को पॉलीथीन का दैनिक जीवन में प्रयोग न करने संबंधी शपथ दिलाई। moreअनौपचारिक चर्चा में महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे अब अपनी दिनचर्या में कागज के पैकेट तथा कपड़े के थैलों का प्रयोग करेंगे तथा अपने मोहल्ले, कालोनी में रहने वाले अन्य लोगों को भी पॉलीथीन का प्रयोग न करने हेतु प्रेरित करेंगे।
प्राचार्य डॉ सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय के विज्ञान विषयों जैसे रसायन, माइक्रोबायलॉजी, बायोटेक्नालॉजी, गणित, भूविज्ञान, भौतिकी, वनस्पति एवं प्राणीशास्त्र के प्राध्यापक, शोधकर्ता एवं छात्र-छात्राएं पॉलीथीन के दुश्प्रभावों के संबंध में वैज्ञानिक तथ्य भी आम जनता के समक्ष रखेंगे जिससे पर्यावरण के दुश्मन पॉलीथीन का प्रयोग न करने हेतु नागरिक स्वयं प्रेरित होंगे।इस अवसर पर छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि राय, उपाध्यक्ष जालेश्वर, सचिव चन्द्रहास एवं सहसचिव निशा ने भी शपथ लेकर सहपाठी विद्यार्थियों से महाविद्यालय परिसर को पालीथीन मुक्त करने का आग्रह किया।

Leave a Reply